जयपुर। श्री खोले के हनुमान मंदिर में हनुमन्त जन्मोत्सव पर दर्शनार्थियों का सुबह से लेकर देर रात तक तांता लगा रहा। करीब 2 लाख से अधिक श्रद्धालु अपने इष्टदेव के दर्शन करने पहुंचे। श्रीराम जय राम जय जय राम के नारों से लक्ष्मण डूंगरी गूंज उठी। दोपहर की महाआरती में राज्यपाल हरिभाऊ बागडे ने भाग लिया।
श्री नरवर आश्रम सेवा समिति के महामंत्री बृजमोहन शर्मा ने बताया कि हनुमत् जन्मोत्सव के पर प्रात: 7 बजे हनुमान जी का 108 औषधी द्रव्यों, विभिन्न तीर्थों के जल व ऋतुफल के रस से स्नान, अभिषेक, षोडशोपचार पूजन, श्रृंगार, राजभोग व मध्याह्न 12 बजे विशेष उत्सव आरती की गई। भक्तों को प्रात: से लेकर संध्या तक लड्डू प्रसादी वितरित की जाती रही, परन्तु संध्या में भारी भीड़ के कारण प्रसादी वितरण को रोकना पड़ा।
शर्मा ने बताया कि महाआरती में भाग लेने आये राज्यपाल का समिति के अध्यक्ष गिरधारीलाल शर्मा ने शॉल, पुष्पहार पहनाकर स्वागत किया। माननीय राज्यपाल ने श्री रामदरबार के दर्शन कर पहाड़ी पर स्थित माता वैष्णो देवी के विहंगम दृश्य का अवलोकन किया। इसके पश्चात माननीय ने श्री खोले के हनुमान जी महाराज की पूजा कर महाआरती में भाग लिया।
मंदिर में सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का रेला आता रहा। मंदिर समिति ने इस अवसर पर दर्शनार्थियों की सुविधा की विशेष व्यवस्था कर रखी थी। इस अवसर पर मंदिर परिसर को कलकत्ता से मंगवाये गये फूलों तथा केवडे के जाल से सजाया गया।