जयपुर। जवाहर सर्किल थाना इलाके में खरीदारी करने आए एक महिला-पुरुष ने दुकानदार का ध्यान बंटा कर जेवरात पार कर लिए। बदमाश दुकान से करीब 25 ग्राम चांदी के जेवरात ले गए। पुलिस के अनुसार रामनगरिया निवासी तुषार सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि विवेक विहार मोड पर उनकी जीसीजे जैम्स एंड ज्वैलरी की दुकान है।
12 दिसम्बर को दुकान पर पिताजी बैठे थे। इसी दौरान एक महिला व पुरूष खरीददारी करने आए। दोनों ने सोने की बालियां और कुंडल देखा और बिना लिए ही चले गए। कुछ समय बाद जब पिताजी ने स्टॉक संभाला तो 6 जोड़ी कान की बालियां और दो सोने के कुंडल कम मिले। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस इस मामले में दुकान और उसके बाहर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालना शुरू कर दिया है।