जयपुर। कानोता थाना इलाके में बंधक बनाकर एक विवाहिता से सामूहिक दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी में सामने आया है कि धोखे से घर आकर पति उसे बुलाकर साथ ले गया। बंधक बनाकर आरोपी पति ने दोस्त के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। पीड़ित विवाहिता ने आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
पुलिस ने बताया कि कानोता की रहने वाली 27 वर्षीय विवाहिता ने मामला दर्ज करवाया है कि उसके पति से अनबन के चलते वह अलग रहती है। आरोप है कि तीस जनवरी को आरोपी पति मिलने के लिए घर आया था। बातचीत के दौरान धोखे से काम के बहाने उसे साथ ले गया। उसके बाद एक मकान में ले जाकर उसको बंधक बना लिया।
बंधक बनाकर आरोपी पति ने अपने दोस्त के साथ मिलकर उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसके साथ गाली-गलौज कर मारपीट की। इस बारे में किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित विवाहिता ने कोर्ट से आदेश करवाकर आरोपी पति और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
अपहरण कर नाबालिग लड़की से दुष्कर्म
कानोता थाना इलाके में अपहरण कर एक नाबालिग लड़की से दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार रास्ते में मिला परिचित युवक जबरन पिकअप में नाबालिग को बैठाकर उठा ले गया था। इस संबंध में कानोता थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
पुलिस ने बताया कि फागी की रहने वाली पीडिता की महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि उसकी 17 वर्षीय बेटी के साथ परिचित युवक ने दुष्कर्म किया। आरोपी के परिचित होने के कारण नाबालिग बेटी की बातचीत होती थी। 21 फरवरी को नाबालिग बेटी किसी काम से शिवदासपुरा गई थी। रास्ते में जाते समय आरोपी परिचित को नाबालिग बेटी अकेले दिख गई। बहला-फुसलाकर बातचीत के दौरान आरोपी ने पिकअप में बैठा लिया। पिकअप में बैठा कर जबरन उसे उठा ले गया।
अपहरण कर आरोपी ने उसके साथ जबरन दुष्कर्म किया। इस बारे में किसी को बताने पर धमकी दी। डर के कारण पीड़िता ने परिजनों को नहीं बताया। डरी-सहमी देखकर परिजनों ने नाबालिग बेटी पर दबाव बनाकर पूछा। जिसके बाद नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। जिसके चलते नाबालिग पीड़िता की मां ने आरोपी परिचित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।