जयपुर। ठिकाना गोविंद देवजी मंदिर में रविवार को महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सानिध्य में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें युवा वर्ग ने हर्षोल्लास के साथ अपनी भूमिका निभाई। रक्तदान शिविर में हवामहल विधानसभा क्षेत्र के विधायक बालमुकुंचार्य,सांसद मंजू शर्मा,भाजपा विधायक गोपाल शर्मा,देव स्थान विभाग के मंत्री जोराराम कुमावत, संप्रदाचार्य पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण एवं प्रवीण भैया, काल हनुमान जी मंदिर के युवाचार्य योगेश शर्मा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि ब्लेड़ बैंकों में रक्त की कमी को देखते हुए इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमें करीब सात सौ से अधिक रक्तदान दाताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है। प्रात 8 से दोपहर 2 बजे तक इस विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें करीब साढे़ छह सौ 14 युनिट रक्त एकत्रित हुआ है। जो जरुरतमंदों के लिए एसएमएस ब्लेड़ बैंक के सुपुर्द किया गया है।