जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक बदमाश को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस बरामद किया है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ने आपसी रंजिश के कारण बदला लेने के की नियत से पिस्टल साथ में रख कर घूमता है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत सांगानेर सदर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजूदास स्वामी निवासी डिग्गी जिला टोंक हाल मालपुरा गेट जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध हथियार पिस्टल सहित दो जिंदा कारतूस जब्त की है।
आरोपित हथियार दिखाकर लोगों के अन्दर भय खोप पैदा करना चाहता था और साथ ही पुरानी रंजिश के कारण अपने दुश्मनों के अन्य भी भव्य दिखाने के लिए हथियार रखता है। आरोपित अपहरण, लूट, मारपीट, हथियार और शराब के कई मामलों में चालान शुदा है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
चोरी के वाहन सहित दो बाल अपचारी निरुद्ध
सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए चोरी के वाहन सहित दो बाल अपचारियों को निरुद्ध किया है और साथ ही चोरी का एक दुपहिया वाहन भी जब्त किया है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि सांगानेर थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले दो बाल अपचारियों को निरुद्ध कर उनके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन भी बरामद किया है।