जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) और शिप्रापथ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डीपी-पांच से गाडी का लॉक लोड कर लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है और एक शातिर बदमाश को धर-दबोचा है। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर तीन माह में जयपुर शहर में पांच लग्जरी गाड़ी चोरी करने की वारदात को अंजाम दिया है।
साथ ही आरोपी के खिलाफ जयपुर शहर,सहित अन्य जिलों,राज्यों के कई थानों में चोरी,लूट और मारपीट के दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज है। पुलिस ने आरोपी के पास से वारदात में प्रयुक्त एक चौपहिया वाहन भी जब्त किया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सीएसटी और शिप्रापथ थाना पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस डीपी-पांच से गाडी का लॉक लोड कर लग्जरी गाड़ी चोरी करने वाली एक अंतरराज्यीय गैंग के शातिर बदमाश मनीष सोलंकी उर्फ मंसी निवासी जोधपुर हाल जयपुर को गिरफ्तार किया है।
आरोपी मादक पदार्थ की तस्करी करने का आदतन अपराधी है। जो चोरी की गई गाड़ी को अवैध मादक पदार्थ की तस्करी मे काम लेता है और चोरी की गई गाड़ियों को तस्करों को ही बेच देता है। आरोपित वारदात के बाद मुख्य रास्तों को छोड़कर गलियों से होते हुए जयपुर शहर से बाहर निकल जाते है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
साढ़े तीन करोड़ रुपए की डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा
चित्रकूट थाना पुलिस ने साढ़े तीन करोड़ रुपए से ज्यादा के डोडा पोस्त से भरा ट्रक पकड़ा है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक को अरेस्ट किया, जबकि तस्कर का एक साथी मौका देखकर ट्रक से कूदकर भाग निकला।
पुलिस के अनुसार जयपुर कमिश्नरेट पुलिस लगातार तस्करों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। मुखबीर से मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने नाकाबंदी कर एक ट्रक को रुकवाया तो एक युवक कूदकर भाग निकला, जबकि चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। जांच की तो उसमें डोडा पोस्त भरा मिला। ट्रक में करीब 12 क्विटल डोडा पोस्त बोरियों में भरा मिला। इसकी कीमत करीब 3.60 करोड़ रुपए बताई जा रही है। चालक चित्तौड़गढ़ से ट्रक लेकर आ रहा था। पुलिस चालक से पूछताछ करने में जुटी है।