जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले गिरोह का भंडाफोड़ कार्रवाई करते हुए गिरोह के एक शातिर वाहन चोर को पकड़ कर उसके पास से चुराए गए पांच चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किए किए गए है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले वाहन चोर सन्नी निवासी मुरादाबाद यूपी हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से चुराए गए पांच दुपहिया वाहन भी जब्त किए है। आरोपित ने पूछताछ में एक दर्जन से अधिक वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देना कबूला है। इसके अलावा आरोपित पूर्व में भी वाहन चोरी का चालान शुदा है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।