जयपुर। बनीपार्क थाना इलाके के पानीपेच चौराहे के पास सोमवार को चलती बाइक में आग लग गई। देखते ही देखते आग की लपटें बढ़ती गई और आधे से ज्यादा बाइक जलकर खाक हो गई।
पुलिस के अनुसार सोमवार सुबह बिशनगढ़ आमेर निवासी रामकिशन मीणा अपने निवास से एमआई रोड स्थित होटल के ऑफिस जा रहे थे। इस दौरान पानीपेच चौराहे पर उनकी बाइक में इंजन और कार्बाेरेटर के बीच चिंगारी ने आग की लपटों का रूप ले लिया। इस पर रामकिशन मीणा गाड़ी रोककर बुझाने की भी कोशिश की। इसके लिए उन्होंने बाइक में जहां से आग निकल रही थी।
वहां मिट्टी डालकर बुझाने की कोशिश की। लेकिन आग की लपटें बढ़ने के कारण वह डर गए और बाइक को बीच सड़क में साइड स्टैंड पर छोड़कर बाइक से दूर हो गए। इसके बाद आग की लपटे बढ़ती गई और राहगीरों ने देखा कि बीच सड़क एक बाइक में आग से जल रही है।
इसके बाद इस रोड से गुजर रहे एक पानी के टैंकर चालक ने गाड़ी रोक कर बाइक की आग बुझाई। हालांकि कुछ समय बाद ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी और पीसीआर मौके पर पहुंची। इस हादसे में किसी तरह की जनहानि नहीं हुई।