जयपुर। आमेर थाना इलाके में रविवार देर रात अचानक से चलती कार में आग लग गई। कार से धूंआ निकलता देख कार में सवार पांच युवकों ने चलती कार से बाहर छलांग लगाकर अपनी जान बचाई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस और फायर बिग्रेड की एक गाड़ी की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन जब तक कार जलकर राख हो गई।
पुलिस के बताए अनुसार रविवार देर रात 9 बजे नवाजुद्दीन रामगंज निवासी अपने दोस्तों के साथ दिल्ली रोड, पीली तलाई के पास से अपने घर जा रहा था तभी अचानक से कार के बोनट से धुआं निकलता हुआ दिखाई दिया और बोनट से चिंगारियां निकलने लगी। तभी उन्होंने चलती कार से बाहर की तरफ छलांग लगा दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने मामले की जानकारी फायर बिग्रेड को दी। फायर बिग्रेड की एक गाड़ी ने करीब 10 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया । लेकिन जब तक कार पूरी तरह से कबाड़ में तब्दील हो गई।
शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है आग का कारण
चलती कार में पांचों युवकों ने बोनट से धुंआ निकलता देखा और देखते ही देखते उसमें से चिंगारियां निकलने लगी। तभी कार में सवार पांचों युवकों ने चलती कार से छलांग लगा दी। जिसे देख हाईवे पर भीड़ जमा हो गई और जाम लग गया। पुलिस ने दमकल विभाग की सहायता से आग पर काबू पाने के बाद यातायात सुचारू कराया। प्रथम दृष्टि से आग का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है।