जयपुर। करधनी थाना इलाके में चौदह वर्षीय एक लड़की से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। धोखे से बहला-फुसलाकर नाबालिग को आरोपित पड़ोसी अपहरण कर ले गया। परिचित की दुकान में बंधक बनाकर उसके साथ दोनों ने सामूहिक दुष्कर्म किया। करधनी थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मामले की जांच एसीपी झोटवाड़ा सुरेन्द्र सिंह कर रहे हैं।
पुलिस ने बताया कि करधनी निवासी महिला ने मामला दर्ज करवाया कि उनकी चौदह वर्षीय बेटी से पड़ोसी ने अपने परिचित के साथ मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया है। आरोप है कि मंगलवार शाम को नाबालिग बेटी किसी काम से घर से निकली थी। रास्ते में मिले आरोपित पड़ोसी ने बहला-फुसलाकर उसे धोखे से अपहरण कर अपने साथ ले गया। किसी परिचित की दुकान पर ले जाकर नाबालिग बेटी को बंधक बना लिया।
आरोपित पड़ोसी ने अपने परिचित के साथ मिलकर दुकान में नाबालिग बेटी से सामूहिक दुष्कर्म किया। दोनों आरोपितो ने नाबालिग बेटी को रातभर दुकान पर बंधक बनाकर रखा। छोड़ने से पहले किसी को बताने पर मारने की धमकी दी।
आरोपितो के चुंगल से बचकर घर पहुंची नाबालिग पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई। करधनी थाने में नाबालिग पीड़िता की मां ने दोनों आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म और पोक्सो एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कर नाबालिग पीड़िता का मेडिकल करवाया है।