जयपुर। चित्रकूट थाना इलाके में घर छोड़कर नवीं क्लास के छात्र के भागने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि ढूंढते पहुंचने पर छात्र के स्कूल में मोबाइल-नगदी लेकर आने का परिजनों को पता चला। डांट के डर से स्कूल की छुट्टी होने पर भी नाबालिग छात्र वापस घर नहीं लौटा। पुलिस टीमें लापता स्कूल छात्र की तलाश कर रही है।
जांच अधिकारी एएसआई जले सिंह ने बताया कि करणी विहार निवासी 56 वर्षीय एक यक्ति ने मामला दर्ज करवाया कि उसका 15 वर्षीय बेटा करणी विहार स्थित सरकारी स्कूल में नवीं क्लास में पढ़ता है। 17 अक्टूबर को सुबह घर से नाबालिग बेटा स्कूल पढ़ने गया था। दोपहर 4 बजे स्कूल की छुट्टी के बाद भी वापस घर नहीं लौटा। बेटे को ढूंढते हुए परिजन स्कूल पहुंचे। स्कूल प्रशासन ने परिजनों को बताया- उनका बेटी स्कूल आया था। स्कूल में वह अपने साथ मोबाइल व करीब 2 हजार 700 रुपए भी लेकर आया था।
पाबंदी के बाद भी स्कूल में मोबाइल और नकदी लेकर आने के बारे में पूछा कि लेकिन उसने जवाब नहीं दिया। उसका मोबाइल व कैश को जब्त कर उसे छुट्टी होने पर घर के लिए भेज दिया था। नाबालिग छात्र से जब्त किया मोबाइल व कैश भी स्कूल प्रशासन ने परिजनों को दिया। नाबालिग बेटे के स्कूल से घर नहीं लौटने पर परिजनों ने ढूंढने के प्रयास किए।
नाबालिग स्कूल छात्र के नहीं मिलने पर चित्रकूट थाने में मामला दर्ज करवाया। स्कूल में मोबाइल-नगदी लेकर जाने के बारे में पता चलने पर डांट लगने के डर से वह कहीं चला गया। पुलिस स्कूल के आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेजों को खंगालने के साथ नाबालिग स्कूल छात्र की तलाश कर रही है।