जयपुर। आयुर्वेद दिवस के उपलक्ष्य में जोरावर सिंह गेट स्थित राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान के चिकित्सालय में आमजन के स्वास्थ्य के लिए एक दिवसीय विशाल निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया जाएगा। एकदिवसीय निशुल्क चिकित्सा सोमवार को राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान ओपीडी चिकित्सालय परिसर के सामने खेल मैदान में आयोजित किया किया जाएगा।
चिकित्सा शिविर में मधुमेह, उच्च रक्तचाप आर्थराइटिस, पेट संबंधी विकारों, स्त्री रोग, बच्चों के रोग, गुदा रोग, आंख, नाक, कान, मुंह से संबंधित रोग, अस्थि संबंधित रोग, एलर्जी संबंधी रोग, त्वचा रोग, कैंसर, मोटापा, थायराइड, हृदय रोग, श्वास संबंधित रोग, मनोविकार, ब्यूटी केयर ओर वृद्धावस्था जन्य विकारों के निदान, पंचकर्म उपचार हेतु परामर्श एवं निःशुल्क परीक्षण एवं दवाएं वितरित की जायेगी। शिविर में नशा मुक्ति के लिए योग एवं प्राणायाम के लिये निःशुल्क परामर्श दिया जायेगा।