जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने जयपुर एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस लेकर पहुंचे एक यात्री को गिरफ्तार किया गया है। जिसके पास से बैग चैकिंग में पांच कारतूस मिले है। जो चूरू से फ्लाइट पकड़ने के लिए जयपुर एयरपोर्ट आया था। जिसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी यात्री को गिरफ्तार किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी को एक मकान की दीवार में ड्रिलिंग के दौरान कारतूस मिलना बताया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है।
थानाधिकारी ममता मीना ने बताया कि समीर कपूर (27) पुत्र जावेद निवासी सरदार शहर चूरू से से जयपुर एयरपोर्ट पर फ्लाइट पकड़ने आया था। जयपुर एयरपोर्ट पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की चैकिंग के दौरान बैग में पांच जिंदा कारतूस मिले। कारतूस के बारे में पूछने पर जवाब नहीं मिलने पर सीआईएसएफ के एसआई वेदप्रकाश यादव ने पुलिस को सूचना देकर दी और उनके सुपुर्द कर दिया। जिसे पुलिस ने आरोपी समीर कपूर को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार किया। और साथ ही उसके पास से मिले पांच जिंदा कारतूस जब्त कर लिए है।
पूछताछ में आरोपी समीर ने पुलिस को बताया कि वह एसी फिटिंग का काम करता है। जो करीब तीन-चार साल पहले वह चूरू के एक मकान में एसी फिटिंग के लिए गया था। मकान की दीवार में बाहर से ड्रिलिंग करते समय उसे यह कारतूस मिले थे। जिन्हें उसने अपने बैग में सुरक्षित रख दिया था। जल्दबाजी में बैग बिना चैक किए उसमें कपड़ों के साथ कारतूस भी लेकर एयरपोर्ट पहुंचने पर पकड़ा गया। पुलिस आरोपित से पूछताछ करने में जुटी है।