जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में सीबीआई अफसर बनकर एक युवक को वॉट्सअप कॉल कर एक मामले में गिरफ्तारी का डर दिखाकर उससे छह लाख रुपए की ठगी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी है।
पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी प्रशांत सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि 23 मई को उसके पास एक वॉट्सअप कॉल आया। कॉल कर्ता ने स्वयं को सीबीआई अफसर बताया और कहा कि आपके ऊपर चाइल्ड ट्रेकिंग, ह्यूमन ट्रेकिंग और मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हुआ है। इस केस में आपका गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है। अगर आप इस केस से बचना चाहते हो तो बताए गए बैंक खाते में रुपए डाल दो।
इस डर के चलते पीड़ित ने सबसे पहले 2.95 लाख, इसके बाद 1.90 और फिर 1.20 लाख रुपए खाते में डलवा लिए। इसके बाद भी आरोपी लगातार उसे फोन कर परेशान कर रहे थे। इससे परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पीड़ित ने पुलिस को आरोपियों द्वारा भेजा गया गिरफ्तारी वारंट भी दिखाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी है।
हथियार दिखाकर युवक से लूटे 1.18 लाख
मुहाना थाना इलाके में बदमाशों ने कार्यालय में घुसकर एक युवक को हथियार दिखाकर उससे 118181 रुपए लूट ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर बदमाशों की तलाश में जुटी है।
पुलिस के अनुसार उदयग्रीन रेजीडेंसी निवासी राजवीर चावला ने मामला दर्ज करवाया कि उसने पत्रकार कॉलोनी में कार्यालय खोल रखा है। उसके कार्यालय पर तीन-चार बदमाश आए और हथियार दिखाकर उसके कार्यालय से 118181 रुपए लूट कर ले गए। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने पुलिस को सूचना दी। इस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।