जयपुर। पुलिस कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ई-मित्र एवं दुकानदार से ऑनलाईन रुपये ट्रांसफर करवाकर ठगी करने वाले आरोपित हनुमान गुर्जर को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया वाहन बिना नम्बरी बरामद की है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित ऑनलाईन गेम खेलने का आदि है, जिसने कोटा शहर, ग्रामीण एवं जयपुर शहर में लगभग दो दर्जन से अधिक वारदात करना स्वीकार किया। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि सीएसटी ने मालपुरा गेट थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए ई-मित्र एवं दुकानदार से ऑनलाईन रुपये ट्रांसफर करवाकर ठगी करने वाले आरोपित हनुमान गुर्जर पुत्र श्री कैलाा गुर्जर जाति गुर्जर उम्र 24 साल निवासी गांव केथोदा पोस्ट छापोल पुलिस थाना खातौली जिला कोटा को गिरफ्तार कया है। गिरफ्तार आरोपी हनुमान गुर्जर पिछले 04-05 महिने से ऑनलाईन गेम खेलता है और हार जाता है तो ई-मित्र या दुकानदार से ऑनलाईन रुपये ट्रांसफर करवाकर एवं दुकानदार को बातों में लगाकर रुपये गिनने का बहाना कर दुकानदारो को चकमा देकर मोटरसाईकिल से भाग जाता है। आरोपित वारदात करने के लिये बिना नम्बरी मोटरसाईकिल का प्रयोग करता है।
आरोपित ने पूछताछ में बताया कि पिछले 04-05 महिनों में लगभग 02 दर्जन से अधिक वारदात कोटा ग्रामीण, कोटा शहर एवं जयपुर शहर में करना स्वीकार किया। आरोपित जयपुर शहर के थाना मालपुरागेट एवं सांगानेर सदर इलाके में कुल 05 वारदातों (02 लाख 67 हजार रुपये) को अन्जाम दे चुका हैं। आरोपी से पछताछ की जा रही है जिससे और वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।