जयपुर। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोग्मा सॉफ्ट वेयर के माध्यम से क्रेडिट कार्ड से पच्चीस लाख रुपये की धोखाधड़ी कर करने वाले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित इस तरह की कई लोगों से धोखाधडी कर पिछले छह माह से फरार चल रहा था। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेन्द्र सिंह सागर ने बताया कि एयरपोर्ट थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए क्रेडिट कार्ड से पच्चीस लाख रुपये की धोखाधड़ी कर करने वाले शातिर आरोपित माजिद हुसैन निवासी मानसरोवर जयपुर को गिरफ्तार किया है।
गौरतलब है कि पीड़ित अंकित टेलर ने मामला दर्ज करवाया था कि मेरे अपने किसी जानकार व्यक्ति के माध्यम से आरोपित माजिद हुसैन नामक व्यक्ति आधार नम्बर से मिला।
जो केनरा बैंक (एचएसबीसी) अहिंसा सर्किल जयपुर में जॉब करता है। उसने उसे 1 से 2 प्रतिशत का लालच देकर उसका क्रेडिट कार्ड से 12 सितम्बर 2023 से अक्टूबर 2023 तक डोगमा सॉफ्टवेयर के माध्यम से पच्चीस लाख रुपये की राशि निकाल कर धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपित का चिन्हित कर पकडा है।