जयपुर। शास्त्रीनगर ने पुलिस कार्रवाई करते हुए नशे का शौक पूरा करने के लिए दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से थाना शास्त्रीनगर व अन्य थानो से चुराई हुई तीन मोटरसाइकिल भी बरामद की है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर राशि डोगरा डुडी ने बताया कि शास्त्री नगर ने पुलिस कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर मोहम्मद तनवीर उर्फ तोहिद निवासी भट्टा बस्ती जयपुर को गिरफ्तार किया है। आरोपित ने पूछताछ में अलग अलग जगहों से आधा दर्जन से अधिक दुपहिया वाहन चोरी की वारदात करना कबूला है। आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी वाहन चोरी-नकबजनी एवं एनडीपीएस एक्ट के अलग अलग थानों मे प्रकरण दर्ज है।
आरोपित वाहन चोर नशा करने के आदि है और सुनसान जगह पर रेकी करता है रेकी करने के बाद मौका पाकर वाहन को चुराकर ले जाता है। चोरी किये हुये वाहन से नशा करने के बाद मे शहर के अलग अलग स्थानों पर घुमते है। पेट्रोल खत्म होने पर लावारिस छोडकर दुसरा वाहन चोरी कर लेते है। चोरी किये हुए वाहन को किसी को बेचते नहीं है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।