जयपुर। मालवीय नगर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत कार्रवाई करते हुए ऑनलाइन फोन पर अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने वाले एक बदमाश को पकडा है और उसके पास से 4.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया और मोबाइल जब्त किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्विनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत मालवीय नगर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले शातिर तस्कर अरविंद कुमार निवासी मंडावा जिला झुंझुनू हाल मुहाना जयपुर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से 4.95 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक और वारदात में प्रयुक्त एक दुपहिया और मोबाइल बरामद किया है।
पुलिस पूछताछ में सामने आया है कि आरोपित यह स्मैक बगराना से साढ़े तीन हजार रुपये प्रति ग्राम के हिसाब से लाता है और जिसकी छोटी-छोटी पुड़िया बना साढ़े तीन सौ के हिसाब से बेचता है। आरोपित स्मैक की सप्लाई फोन करने पर बताए अनुसार डिलीवरी करता है। यह काम आरोपित पिछले छह माह से करता आ रहा है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।