जयपुर। जयपुर ग्रामीण जिले की कालाडेरा थाना पुलिस ने ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए 1.106 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त कर एक आरोपी को धर-दबोचा है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उप महानिरीक्षक और जयपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक आनंद शर्मा ने बताया कि कालाडेरा थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम (डीएसटी) ने जिले में चलाए जा रहे ऑपरेशन नॉकआउट अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए सांसी मोहल्ला डाबर कॉलोनी कालाडेरा में दबिश देकर नशा कारोबारी रामचंद्र सांसी(35) निवासी रोल जिला नागौर हाल कालाडेरा को गिरफ्तार कर उसके पास से 1.106 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस आरोपी से अवैध मादक पदार्थ गांजा की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।