जयपुर। आदर्श नगर थाना इलाके में शुक्रवार देर रात तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बस का इंतजार कर रही बुजुर्ग महिला को कुचल दिया है और वहीं एक युवक घायल हो गया। बताया जा रहा है कि रोड किनारे खड़े होकर दोनों घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहे थे। इस दौरान तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को टक्कर मारते हुए निकल गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को मोर्चरी में रखवाया और वहीं घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। इस मामले की जांच सड़क दुर्घटना थाना (पूर्व) कर रही है। पुलिस ने मामला दर्ज कर स्कॉर्पियो और चालक की तलाश कर रही है।
हेड कांस्टेबल भगवान सिंह ने बताया कि हादसे में लक्ष्मीनारायण पुरी रामगंज निवासी चौथी देवी (60) पत्नी लक्ष्मीनारायण सैनी की मौत हो गई और वहीं घायल रवि बंजारा (18) निवासी लक्ष्मीनारायण पुरी रामगंज को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। जानकारी के अनुसार राजापार्क स्थित परनामी मंदिर में चौथी देवी फूल की दुकान करती थी और उसकी दुकान पर रवि बंजारा काम करता था। दोनों दुकान बंद कर घर जाने के लिए परनामी चौराहे पर रोड किनारे खड़े होकर बस का इंतजार कर रहे थे।
इस दौरान ट्रांसपोर्ट नगर की ओर जा रही तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने दोनों को चपेट में ले लिया। दोनों को टक्कर मारकर स्कॉर्पियो को ड्राइवर लेकर फरार हो गया। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान चौथी देवी की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है।