जयपुर। श्री प्रेमभाया मंडल समिति द्वारा युगल कुटीर, जयलाल मुंशी का रास्ता, चांदपोल बाजार में श्री प्रेमभाया सरकार के पौष बड़ा उत्सव मनाया गया। जिसमें श्री प्रेमभाया सरकार के ऋतु पुष्पों का नयनाभिराम श्रृंगार किया गया। श्री प्रेमभाया सरकार के पोष बड़ों का भोग लगाकर सांय 4:15 से भक्ति संगीत प्रारंभ हुआ।
जिसमें सरस प्रभात मंडल द्वारा भक्ति संगीत प्रारंभ किया गया प्रयाशं भार्गव ने जीमो जीमो जी श्री प्रेमभाया पोष बड़ा …. नील माधव ने पार लगा ज्यो जी सांवरिया, म्हाने भूल बिसर मत जाज्यो…..से हाजरी लगाई।
दीपक शर्मा ने ऐ श्याम जरा इत आ जइयो मन के मन्दिर में….. राघव खण्डेलवाल ने मुझे दिन रात ऐ मोहन तुम्हारी याद आती है, कभी सपने में ये सुन्दर छवि मन को लुभाती है के साथ अन्य भक्तों ने युगल सरकार की भक्ति रचनाओं से भक्ति रस बरसाया। इस अवसर पर हजारों श्रद्धालुओं ने पंगत प्रसादी ग्रहण की।