जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ की तस्करी करने वाले एक तस्कर को धर-दबोचा है और उसके पास से 5 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा जब्त किया है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सीएसटी ने प्रताप नगर थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ गांजे की तस्करी करने वाले तस्कर मंजूर आलम (24)निवासी चिलमिलिय सुपोल बिहार को गिरफ्तार किया है।
जिसके पास से 5 किलो 600 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया है। पुलिस पूछताछ में सामने आया कि आरोपित यह अवैध मादक पदार्थ जयपुर में रहने वाले बिहार एक व्यक्ति से लेकर आता है और फिर छोटी-छोटी पूडियां बनाकर ग्राहकों को बेचता है। पुलिस आरोपित से अवैध मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे मे पूछताछ की जा रही है।