जयपुर। कालवाड़ थाना इलाके में रविवार को सामने से आ रही पिकअप को बचाने के चलते एक गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक अनियंत्रित होकर दुकान में घुस गया। बताया जा रहा है कि हादसे के समय ट्रक में 350 गैस सिलेंडर भरे थे। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल चालक का प्राथमिक उपचार करवाया।
जांच अधिकारी एसआई दिनेश ने बताया कि हादसा रविवार को बिदोकिया बस स्टैंड पर हुआ। जहां एचपी कंपनी के गैस सिलेंडर से भरा एक ट्रक कालवाड़ रोड पर जा रहा था। बिदोकिया बस स्टेंड से जाते समय अचानक सामने से तेज रफ्तार पिकअप आ गई। जिससे बचाने के चलते ड्राइवर ने ट्रक को रोड से नीचे उतारा। अनियंत्रित होकर ट्रक रोड किनारे स्थित एक दुकान में जा घुसा। ट्रक की टक्कर से दुकान का शटर व आगे का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया।
कालवाड़ थाना पुलिस दुकान में ट्रक के घुसने की सूचना पर मौके पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में घायल ड्राइवर का प्राथमिक उपचार करवाया। गैस सिलेंडर को क्षतिग्रस्त ट्रक से निकालकर दूसरी गाड़ियों में भरकर गोदाम पहुंचाया गया। पुलिस का कहना है कि हादसे के समय ट्रक में करीब 350 गैस सिलेंडर भरे थे। गनीमत रही कि बड़ा हादसा होने से बच गया।