जयपुर। तूंगा थाना इलाके में झाड़ियों में एक दो दिन की नवजात बालिका रोती मिली। बालिका कंबल में लिपटी थी। पुलिस ने नवजात को जेके लोन हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती करवाया है। जांच अधिकारी एएसआई गिर्राज प्रसाद ने बताया कि तुंगा कस्बा निवासी कालूराम (45) ने नवजात बच्ची मिलने के संबंध में मामला दर्ज करवाया है कि तुंगा इलाके में अणतपुरा रोड किनारे अज्ञात व्यक्ति दो दिन की नवजात बच्ची को फेंका गया। राहगीरों के वहां से निकलने पर नवजात बच्ची के रोने की आवाज सुनाई दी।
अंधेरा होने पर मोबाइल टॉर्चर से देखने पर कंबल में लिपटी नवजात बच्ची झाड़ियों में पड़ी दिखाई दी। नवजात बच्ची के मिलने का पता चलने पर स्थानीय लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने नवजात को तुरंत जेके लोन हॉस्पिटल में मेडिकल चेकअप के लिए भर्ती करवाया। डॉक्टर्स ने पुलिस को बताया कि बच्ची का जन्म दो दिन पहले हुआ है। बच्ची की डिलीवरी किसी हॉस्पिटल में हुई है। वह पूरी तरह से स्वस्थ है। पुलिस ने मामला दर्ज कर अज्ञात परिजनों की तलाश शुरू कर दी है।