जयपुर। दौलतपुरा थाना इलाके में घर के बाहर खेल रही दो साल की बच्ची को जीप ने टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हिट एण्ड रन मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जीप और उसके ड्राइवर की तलाश शुरू कर दी है।
जांच अधिकारी हेड कॉन्स्टेबल पूरण मल ने बताया कि हादसे में गांव भूरथल दौलतपुरा निवासी काव्या सैनी (2) पुत्री किशोर सैनी की मौत हो गई। सोमवार सुबह करीब 8 बजे वह घर के बाहर खेल रही थी। इसी दौरान तेज रफ्तार जीप ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद ड्राइवर जीप को तेजी से दौड़ा ले गया। हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जमा हो गए और घायल को अस्पताल पहुंचाया, जहां पर उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई।