जयपुर। कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अलवर कारागार से फरार सजायाफ्ता आरोपित सहित एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिनके पास से चोरी के तीन दुपहिया वाहन भी जब्त किए गए है। पुलिस की प्रारम्भिक पूछताछ में सामने आया कि आरोपी नशे करने के आदि है,जो नशा पूर्ति के लिए चोरी की वारदात करते है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर (उत्तर) राशि डोगरा डूडी ने बताया कि कोतवाली थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साबिर उर्फ मुन्ना निवासी भट्टा बस्ती जयपुर और वाहन चोर मोहम्मद राजू उर्फ शाकिब खान निवासी गलता गेट को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी मोहम्मद राजू उर्फ शाकिब से पूछताछ करने में सामने आया कि वह केंद्रीय कारागार अलवर से फरार सजायाफ्ता आरोपित है। दोनों आरोपी से जयपुर शहर की अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है। जिनसे शहर के अन्य चोरी हुए दुपहिया वाहनों की बरामदगी होने की संभावना है।
परिचित ने पीछा कर महिला से की छेड़छाड़
गांधी नगर थाना इलाके में परिचित युवक द्वारा एक महिला से छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। पीछा करते हुए आरोपी परिचित ने रास्ते में उसको साथ अश्लील हरकत की। विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी भाग निकला। पीड़ित महिला ने थाने में मामला दर्ज करवाया। हेड कांस्टेबल गिरधारी लाल ने बताया कि गांधी नगर की रहने वाली 37 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया है कि परिचित होने के कारण वह आरोपी को जानती है।
आरोप है कि वह अपनी जॉब पर जा रही थी। इस दौरान आरोपी परिचित ने पीछा कर रास्ते में उसे रोक लिया। बीच रास्ते में रोककर आरोपी ने उसके साथ छेड़छाड़ की। अश्लील हरकत करने का विरोध कर शोर मचाने पर आरोपी वहां से भाग गया। उसके बाद उसके घरवालों को आरोपी की करतूत बताने गई। वहां उसके परिजनों ने उसके साथ मारपीट की। थाने में पीड़िता ने मामला दर्ज करवाया।