जयपुर। मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर गिरफ्तार कर उसके पास से तीन दुपहिया वाहन बरामद किए गए हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व कावेंद्र सिंह सागर ने बताया कि मालपुरा गेट थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले विष्णु वैष्णव निवासी मोजमाबाद जिला दूदू जयपुर को गिरफ्तार किया है पुलिस ने उसके पास से तीन चोरी के दुपहिया वाहन भी बरामद किए । पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।
युवती के गले से तोड़ी सोने की चेन, चार महिलाएं गिरफ्तार
वहीं बगरू थाना इलाके में आश्रम में पिता के साथ प्रवचन सुनने आई युवती के गले से किसी ने सोने की चेन तोड़ ली। घटना का पता चलने पर उसने चिल्लाना शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने चार महिलाओं को पकड़ लिया और तलाशी में उनके पास से चेन बरामद कर ली।
पुलिस के अनुसार कमला नगर निवासी नानूराम सोनी ने मामला दर्ज करवाया कि वह अपनी बेटी के साथ अजमेर रोड पर स्थित जयगुरुदेव आश्रम दर्शन करने गया था। वहां पर किसी ने उसकी बेटी के गले से सोने की चेन तोड़ ली। पता चलने पर युवती ने चिल्लाना शुरू कर दिया। शक के आधार पर स्थानीय लोगों ने चार महिलाओं को पकड़ लिया और तलाशी में उनके पास से सोने की चेन बरामद कर ली। इसके बाद लोगों ने चारों को पुलिस को सौंप दिया।
दुपहिया वाहन चुराने वाला आया पुलिस के गिरफ्त में
जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने वाहन चोरों के खिलाफ झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर को गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पुलिस ने एक दुपहिया वाहन बरामद किया है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) दिगंत आनन्द ने बताया कि सीएसटी ने वाहन चोरों के खिलाफ झोटवाड़ा थाना इलाके में कार्रवाई करते हुए एक वाहन चोर अफसर निवासी शास्त्रीनगर जयपुर को गिरफ्तार कर उसके पास से एक चोरी का दुपहिया वाहन जब्त किया है।
गिरफ्तार आरोपी नशा करने का आदी है जो मोटरसाइकिल की चोरी करता है एवं चोरी की मोटरसाइकिल से अन्य सामान चोरी कर नशा करना बताया। आरोपी से पूछताछ की जा रही है जिससे और वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।