जयपुर। सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले एक शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है और उसके पास से चुराए गए छह दुपहिया वाहन जब्त किया है। पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में आरोपित से जयपुर शहर में बीस से अधिक दुपहिया वाहन चुराना कबूला है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर दक्षिण दिगंत आनंद ने बताया कि सांगानेर सदर थाना पुलिस ने दुपहिया वाहन चुराने वाले शातिर वाहन चोर चंदन सिंह निवासी नैनवा जिला बूंदी को अमन सर्किल के पास सीतापुरा से गिरफ्तार किया है। जिसके पास से पूछताछ कर उसकी निशानदेही के आधार पर छह चोरी की बाइक बरामद की है।
पुलिस जानकारी में सामने आया है कि आरोपित जयपुर शहर में सीतापुरा रीको,महल रोड प्रताप नगर,जवाहर सर्किल,सांगानेर,झोटवाड़ा और करधनी थाना इलाके से अब तक बीस से अधिक दुपहिया वाहन चुरा चुका है और साथ ही दस से अधिक दुपहिया वाहनों की चोरी कर एक साथ जयपुर से दूसरे शहर में ले जाकर बेचने का प्लान बनाकर एक खंडहर सूने मकान में छिपा रखी थी। इसके अलावा आरोपित नशा करने का आदि है जो नशा की पूर्ति के लिए वाहन चोरी की वारदात करता है। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।