जयपुर। जवाहर नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर कार चुराने वाले एक शातिर बदमाश को गिरफ्तार किया गया है और उसके पास से चुराई गई कार भी बरामद की गई है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व ज्ञानचंद यादव ने बताया कि जवाहर नगर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी कर कार चुराने वाले एक शातिर बदमाश शन्तम गुप्ता निवासी एत्मादपुर जिला आगरा उत्तर प्रदेश को गिरफ्तार किया गया है। गौरतलब है कि 27 दिसंबर को परिवादी मयंक तिलानिया ने मामला दर्ज करवाया था कि वह अपने घर के सामने खड़ा था। तभी जूम कार ऐप के माध्यम से एक बुकिंग आई कि तीन दिन के लिए शन्तम गुप्ता की ओर से कार बुक कर ली है।
उसके बाद आरोपी शन्तम गुप्ता नाम का व्यक्ति उसके पास आया और उसे ड्राइविंग लाइसेंस देकर कार लेकर चला गया। कुछ देर बाद उसकी कार ऐप बुकिंग कैसिंी दिखने लगी। तभी जूम कार ऐप कस्टुमर केयर पर बात हुई। जहां बताया गया कि बुकिंग कैंसिल हो गई है और आरोपी शन्तम गुप्ता के पास से फोन किया। चार से पांच घंटे इंतजार करने के बाद भी नहीं आया। उसकी कार पर लगे फास्ट टैग से पता चला कि उसकी कार हरियाणा हुए पंजाब,हिमाचल प्रदेश और अमृतसर में है। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपित का चिन्हित करते हुए उसे धर-दबोचा। पुलिस पूछताछ में और भी कई वारदातें खुलने की आशंका जताई जा रही है।