जयपुर। जयपुर कमिश्नरेट की स्पेशल टीम (सीएसटी) ने अशोक नगर थाना इलाके में वाहन चोरों खिलाफ कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने और मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर अभिषेक शर्मा को गिरफ्तार किया है । पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के कब्जे से चोरी के दुपहिया वाहन पांच एक्टिवा,दो मोटरसाइकिल एवं सात चोरी के महंगे मोबाइल बरामद किए है। इसके अलावा पुलिस ने मोबाइल चोरी के खरीदार विकास मालचन्दका को भी गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित अभिषेक शर्मा पुलिस थाना माणक चौक जयपुर का हिस्ट्रीशीटर अपराधी है। फिलहाल आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त (अपराध) कुन्दन कंवरिया ने बताया कि सीएसटी ने कार्रवाई करते हुए दुपहिया वाहन चुराने और मोबाइल चोरी करने वाले एक शातिर चोर अभिषेक शर्मा निवासी माणक चौक जयपुर सहित चोरी माल खरीदने वाले खरीदार विकास मालचन्दका निवासी लोसल जिला सीकर हाल मुरलीपुरा जयपुर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी अभिषेक शर्मा पुलिस थाना माणक चौक का हिस्ट्रीशीटर अपराधी एवं वाहन चोरी करने के आदतन अपराधी है।
आरोपी ने पूछताछ में सामने आया कि वह उन वाहनों की चोरी करता है जिसमें सामान, पर्स, मोबाईल एवं अन्य महंगा आइटम रखा हो। वहीं आरोपी अभिषेक शर्मा के विरुद्ध जयपुर शहर के विभिन्न थानों में चोरी लगभग 16 प्रकरण के दर्ज है। गिरफ्तार आरोपी से चोरी गये वाहनों की बरामदगी के प्रयास जारी है। साथ ही पुलिस में पूछताछ में अन्य वारदातों का खुलासा होने की सम्भावना है।