जयपुर। सीतापुरा औद्योगिक क्षेत्र में निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। महिला की मौत के मामले में उसके बेटे ने ठेकेदार और मकान मालिक पर लापरवाही का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार बुद्धसिंह पुरा निवासी दीपक महावर ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी मां 44 वर्षीय मूलीदेवी सीतापुरा में एक ठेकेदार के मार्फत काम करने जाती थी। 17 दिसम्बर को एक निर्माणाधीन मकान की तीसरी मंजिल पर काम करने के दौरान संतुलन बिगड़ा और उसकी मां वहां से नीचे आ गिरी।
इससे वह गंभीर रुप से घायल हो गई। घायल अवस्था में उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां पर उनकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मामले की जांच एएसआई कल्याण प्रसाद कर रहे है।