जयपुर। रामगंज थाना इलाके में ससुराल वालों से प्रताड़ित एक महिला ने जहर खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई ने पति सहित जेठ-जेठानी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामले में आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जांच अधिकारी एसआई धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि सुरजपोल गेट रामगंज निवासी सुगना मीणा (30) ने जहर खा लिया। तबीयत खराब होने पर उल्टियां करने की आवाज सुनकर पड़ोसियों ने सुगना की हालत गंभीर देखते हुए उसे सवाई मानसिंह अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया। मृतका के भाई रोशन मीणा ने पति नंदकिशोर मीणा सहित जेठ-जेठानी किशन लाल-गौरा देवी के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में पति नंदकिशोर मीणा उर्फ गोविन्द को गिरफ्तार किया है। मृतका सुगना का पति शराब पीने का आदी था। पुश्तैनी मकान-दुकान के आए किराए के पैसों से घर खर्च चलता था। आए दिए सुगना से झगड़ा करने के साथ मारपीट किया करता था। जान से मारने की धमकियां भी देता था। मृतका की आठ साल पहले उसकी शादी नंदकिशोर मीणा उर्फ गोविन्द से हुई थी।