जयपुर। करणी विहार थाना इलाके में हिसाब के बहाने मिलने बुलाकर होटल में महिला से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। आरोपी ने उसके साथ आए परिचितों को झूठ बोलकर रुम से बाहर भेज दिया। पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि करणी विहार की रहने वाली 32 वर्षीय महिला ने मामला दर्ज करवाया कि परिचित होने के कारण आरोपी से उसकी बातचीत है। आरोपी परिचित से पैसों का लेन-देन भी है। आरोप है कि 27 अप्रैल को दोपहर आरोपी परिचित ने उसे वॉट्सऐप कॉल किया। कॉल कर पैसों का हिसाब करने के बहाने बजरी मंडी स्थित होटल मिलने बुलाया। धोखे में आकर हिसाब करने के चलते वह अपने दो परिचितों को लेकर कैब से होटल पहुंच गई।
होटल के रूम में बैठकर चारों ने बातचीत करते हुए ड्रिंक पी। आरोपी ने उसके साथ आए परिचित को सिगरेट लेने बाहर भेज दिया। वह दूसरे परिचित को झूठ बोलकर रूम से बाहर भेज दिया। रूम में अकेला पाकर आरोपी ने डरा-धमकाकर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।