जयपुर। मालवीय नगर थाना इलाके में एक महिला से 70 हजार रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी 50 वर्षीय रजनी बालानी ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास वाट्सअप पर किसी ने कपड़ों की डिजाइन भेजी। डिजाइन पसंद आने पर उसने माल भेजने का ऑर्डर दिया।
इस पर आरोपी ने उसे पहले 70 हजार रुपए का भुगतान करने को कहा। इस पर पीडिता ने ऑनलाइन 70 हजार रुपए का भुगतान कर दिया। रुपए का भुगतान करने के बाद भी आरोपी ने उसे माल नहीं भेजा । ठगी का अहसास होने पर पीड़िता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
कार के चारों टायर खोलकर पत्थरों पर खड़ा कर गए चोर
मानसरोवर थाना इलाके में चोर एक कार के चारों टायर खोलकर उसे पत्थरों पर खड़ा कर ले गए। घटना का पता कार मालिक को सुबह उठने पर लगा। पुलिस के अनुसार कृष्णा विहार निवासी त्रिलोक चंद शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि उसने कार घर के बाहर खड़ी की थी। सुबह उठा तो कार के चारों टायर गायब थे और वह पत्थरों पर खड़ी थी। चोर कार के चारों टायर खोलकर ले गए। इस पर पीड़ित ने थाने पहुंच कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस इस मामले में घटना स्थल और उसके आस-पास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।