जयपुर। सांगानेर सदर थाना इलाके में विदेश में फार्मिंग में निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा देकर एक महिला से 41 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने महिला के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार गुलमोहर गार्डन भाटावाला निवासी संतोष कुमारी ने मामला दर्ज करवाया कि तंजानिया में फार्मिंग के कार्य में निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा देकर उससे डोली कोठारी व अन्य ने कई बार में 41 लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद आरोपी कुछ दिन तक बहाना बनाते रहे और फिर रुपए और लाभांश लौटाने में आनाकानी करने लगे। इस पर पीडिता ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चेतन पर्वत आश्रम में चोरी
हरमाड़ा थाना इलाके में देर रात चोरों ने चेतन पर्वत आश्रम को निशाना बना डाला। चोर यहां से नगदी सहित अन्य सामान ले गए। पुलिस के अनुसार चोरों ने चेतन पर्वत आश्रम का ताला तोड़कर दानपात्र में रखी नगदी सहित अन्य सामान ले गए। चोर दानपात्र को बाहर सड़क पर पटक गए। घटना के समय आश्रम में सो रहे मंदिर पुजारी मोहन लाल और उमामरा जाट के कमरें का बाहर से ताला लगा दिया। घटना की जानकारी पुलिस को सुबह करीब पांच बजे मिली। मंदिर दर्शन करने तड़के पहुंचे एक श्रद्धालु ने पुजारियों के कमरें की कुंदी खोली। सूचना पर मौके पर पहुंच कर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।