जयपुर। बजाज नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एलआईसी पॉलिसी मैच्योर होने का झांसा देकर एक महिला से 45 हजार रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार वंसुधरा कॉलोनी गोपालपुरा मोड़ निवासी हेमलता शर्मा ने मामला दर्ज करवाया कि किसी ने उसके कॉल कर स्वयं को एलआईसी कर्मचारी बताया और कहा कि आपकी पॉलिसी मैच्योर हो गई है।
आपके खाते में 25 हजार रुपए डालने है। इसके बाद आरोपित ने उसके मैसेज भेजा जो कि फेक था। इसके बाद आरोपित ने उसके खाते से दो बार में 45 हजार रुपए निकाल लिए। उसके खाते से एक बार 20 और दूसरी बार में 25 हजार रुपए ठग लिए। ठगी का पता चलने पर पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवक के क्रेडिट कार्ड से निकाले 55 हजार
मालवीय नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने एक युवक के क्रेडिट कार्ड से 55 हजार रुपए निकाल लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मालवीय नगर निवासी संदीप गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि उसके पास आईसीआईसीआई बैंक का क्रेडिट कार्ड है। किसी ने उसके क्रेडिट कार्ड से ऑनलाइन 54 हजार 742 रुपए निकाल लिए। ठगी का पता उसे बैंक का मैसेज आने पर लगा। इस पर पीड़ित थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।