जयपुर। बगरू थाना इलाके में एक 30 वर्षीय युवक ने सहकर्मी द्वारा उधारी के पैसे नहीं चुकाने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली। मृतक के पास एक सुसाइड नोट मिला है। घटना सामने आने के बाद परिजनों ने अस्पताल के बाहर आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर प्रदर्शन किया। सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे। एसीपी आमिर हसन ने ल्द दोषी लोगों को गिरफ्तार करने की बात कही, तब जाकर मामला शांत हुआ।
थानाधिकारी हरीश चंद्र सोलंकी ने बताया कि बगरू में जयपुर-अजमेर नेशनल हाईवे 48 पर स्थित एक होटल में युवक सुनील कुमावत ने मंगलवार को सुसाइड कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और शव को बगरू के सरकारी में अस्पताल में पहुंचाया। वहीं परिजन सुसाइड नोट में लिखे नामजद व्यक्ति की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
मृतक दहमी बालाजी रीको एरिया के 30 वर्षीय निवासी सुनील कुमावत ने सुसाइड नोट में लिखा कि उसने अपने सहकर्मी को 1.40 लाख रुपए उधार दिए थे। दो साल गुजर जाने के बाद भी वह उसके रुपए नहीं लौटा रहा है। रुपए मांगने पर दोस्तों के साथ मिलकर मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने की बात लिखी है। उसने दोषी युवक के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की।