जयपुर। करधनी थाना इलाके में ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। जानकारी में सामने आया कि रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससें शव कई टुकड़ो में बटकर बिखर गया। लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमॉर्टम के लिए शव को कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया है। फिलहाल मृतक की पहचान हो पाई।
एएसआई भूपेन्द्र सिंह ने बताया कि हादसा सुबह बैनाड़ पुलिया के नीचे हुआ था। जहां पुलिया के नीचे एक युवक रेलवे ट्रैक पार कर रहा था, इस दौरान जयपुर से सीकर की ओर जा रही ट्रेन ने ट्रैक पार करते समय युवक चपेट में आ गया। जानकारी के अनुसार टक्कर लगने से वह दूर उछलकर जा गिरा। उसका शव कई टुकड़ो में बिखर गया।
हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने मौका-मुआयना कर शव को इकट्ठा कर पहचान के प्रयास किए। लेकिन शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए कांवटिया हॉस्पिटल की मोर्चरी भिजवाया। पुलिस के अनुसार मृतक की उम्र 35 से 40 के बीच है। मृतक की पहचान के प्रयास किए जा रहे है।