जयपुर। भांकरोटा थाना इलाके में एक निर्माणाधीन मकान की ऊंचाई से गिरकर एक युवक की मौत का मामला सामने आया है। पेट में अंदरूनी चोट आने पर भी इलाज नहीं करवाने से दो दिन बाद उसकी मौत हो गई। मृतक की बहन ने मामला दर्ज करवाया है।
जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल यादराम ने बताया कि मृतक की बहन अंजली बैरवा ने ठेकेदार भंवर लाल, मकान मालिक व साथी मजदूर गोवर्धन व प्रीतम के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है कि हादसे में बैजुपाडा दौसा निवासी दिलीप कुमार (35) की मौत हो गई। वह पिछले छह महीने से भांकरोटा स्थित निर्माणाधीन मकान पर रहकर काम कर रहा था। जहां निर्माणाधीन मकान पर काम करते समय बल्ली-फंटे से नीचे गिर गया। इससे उसके पेट में अंदरूनी चोट आई।
ठेकेदार भंवर लाल कुमावत ने ऊंचाई से गिरने से पेट में अंदरूनी चोट लगने की बात छिपा ली और फोन पर कहा कि दिलीप के पेट में दर्द ज्यादा है। कहीं अपने देवी-देवताओं की वजह से तो नहीं है। मना करने पर भी दो दिन तक दिलीप का इलाज नहीं करवाया। इसके बाद हालत बिगड़ने पर एसएमएस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया, जहां इलाज के दौरान दिलीप की मौत हो गई।
मेडिकल सूचना पर पहुंची पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया था। कोर्ट के आदेश पर मामला दर्ज कर लिया गया है। मृतक की बहन ने ठेकेदार व मकान मालिक और दो मजदूरों के खिलाफ शिकायत दी है। मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।