जयपुर। सांगानेर थाना पुलिस और जिला स्पेशल टीम जयपुर पूर्व (डीएसटी) ने ऑपरेशन एक्शन अगेंस्ट गन (आग) के तहत संयुक्त कार्रवाई करते हुए स्मैक लेकर बेचने की फिराक में घूम रहे एक युवक को दबोचा है। पुलिस ने आरोपित के पास से 10 ग्राम 10 मिलीग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक जब्त की गई। फिलहाल आरोपी से पूछताछ की जा रही है।
पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि पुलिस कमिश्नरेट की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप के तहत सांगानेर थाना पुलिस और डीएसटी पूर्व ने कार्रवाई करते हुए अवैध मादक पदार्थ स्मैक की सप्लाई करने के मामले में रितेश कुमार दक्ष निवासी मंडावर जिला दौसा को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित रितेष कुमार दक्ष से पूछताछ में सामने आया है कि वह पिछले 2-3 महिने से स्मैक का काम कर रहा है।
उसे मण्डावरी का एक लडका स्मैक देकर जयपुर भेज देता है। वह स्मैक लेकर बस द्वारा जयपुर आ जाता है उसके बताए अनुसार लड़कों को स्मैक देकर वापस अपने गांव चला जाता है। उसे काम के बदले में पैसे मिल जाते है। पुलिस आरोपित से मादक पदार्थ की खरीद-फरोख्त के बारे में पूछताछ करने में जुटी है।