जयपुर। विद्याधर नगर थाना इलाके में गाड़ी बेचने के नाम पर एक युवक से ढाई लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने इस सम्बंध में थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार प्रेम नगर झोटवाड़ा निवासी विजय सिंह चौहान ने मामला दर्ज करवाया कि बिन्नू पिचोलिया और अनुराग सैन ने गाड़ी बेचने के नाम पर उससे कई बार में ढाई लाख रुपए ले लिए। रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे गाड़ी नहीं दी। अब आरोपी रुपए लौटाने से आनाकानी कर रहे है। इस पर पीडित ने थाने पहुंच कर मामला दर्ज करवाया है।