जयपुर। सऊदी अरब में कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर एक युवक से दो लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पीडित ने घटना के सम्बंध में सुभाष चौक थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस के अनुसार रावल जी का बाग निवासी अब्दुल आरिफ मंसूरी ने मामला दर्ज करवाया कि सऊदी अरब की कंपनी में नौकरी लगवाने के नाम पर खालिद हुसैन और आबिद अली ने उससे कई बार में दो लाख रुपए ले लिए।
रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे ना सऊदी अरब भेजा और ना ही उसे नौकरी लगवाई। रुपए मांगने पर आरोपी आनाकानी कर रहा है। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।