जयपुर। ऑनलाइन ट्रेडिंग के नाम पर एक युवक से साइबर ठगों ने पांच लाख रुपए ठग लिए। पीडित ने इस सम्बंध में झोटवाड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार संजय नगर बी निवासी शाहबाज खत्री ने मामला दर्ज करवाया कि सोशल मीडिया अकाउंट पर आदित्या बिरला के नाम से ट्रेडिंग प्लेटफार्म प निवेश करने पर मोटा मुनाफे का झांसा दिया गया।
ट्रेडिंग करवाने के नाम पर उससे कई बार में करीब पांच लाख रुपए डलवा लिए गए। लेकिन उसे न तो लाभांश दिया और ना ही मूल राशि लौटाई गई। ठगी का अहसास होने पर पीड़ित ने पुलिस की शरण ली।