जयपुर। सदर थाना इलाके में परिचित युवकों द्वारा एक युवक का अपहरण कर होटल रूम में ले जाकर उसके मारपीट कर वीडियो बनाया गया। इसके अलावा चाकू दिखाकर धमकाया कि अपने पापा को कॉल कर बोल कि उसका अपहरण हो गया है और छोडने की एवज में बीस लाख रुपये की फिरौती मांगी है। इस संबंध में पीड़ित ने थाने में आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया।
जांच अधिकारी एसआई अभिषेक स्वामी ने बताया कि लालसोट दौसा निवासी इक्कीस वर्षीय युवक ने मामला दर्ज करवाया है कि 12 सितम्बर को उसका रिश्तेदार शुभम अपने दोस्त परहेज के साथ नागपुर से जयपुर आया था। शाम को कॉल कर मिलने के लिए जयपुर रेलवे स्टेशन बुलाया। देर रात मिलने के लिए रेलवे स्टेशन के सामने आया। पहले से गाड़ी लेकर खड़े दोनों ने उसे बैठा लिया और फिर रातभर उसे गाड़ी में बैठाकर इधर-उधर घुमाते रहे। अगले दिन सुबह रेलवे स्टेशन के सामने स्थित होटल में ले गए।
जहां होटल के रूम में ले जाकर उसे बैठा दिया। जाने की कहने पर दोनों ने उसके साथ मारपीट कर मोबाइल व जेब में रखे 36 हजार रुपए छीन लिए। आरोपितों ने मारपीट करते हुए का वीडियो भी अपने मोबाइल में बनाया। साथ ही चाकू की नोक पर धमकाकर बोले कि अपने पापा को कॉल कर बोल कि उसका अपहरण हो गया है और जल्द ही बीस लाख रुपए की व्यवस्था करो। साथ ही चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर बोले तुझे झूठे केस में फंसा देंगे।
जमीन पर पटककर दोनों आरोपितों उसकी छाती पर बैठ कर हत्या करने की कहने लगे। उसे छोड़ने से पहले धमकाया कि अगर किसी को इस बारे में बोला तो अगली बार उसका खेल खत्म कर देंगे। इसके बाद आरोपित उसे वहीं छोड कर फरार हो गए। इसके बाद पीड़ित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर होटल सहित आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर आरोपितों की तलाश कर रही है।