जयपुर। जयपुर पुलिस की ओर से शहर में चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन स्वीप अभियान के तहत अशोक नगर थाना पुलिस ने दिल्ली से एमडी ड्रग्स लेकर आए एक युवक को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी श्रीनिवास जांगिड़ ने बताया कि आरोपित श्याम सिंह (23) गांव गुगड़वाल थाना चितावा जिला कुचामन को गिरफ्तार किया गया है। जिसे मुखबिर की सूचना पर अशोक उद्यान के पास से पकड़ कर इसके कब्जे से अवैध मादक पदार्थ 65 ग्राम एमडी जब्त की है। जब्तशुदा मादक पदार्थ की बाजार कीमत करीब 4 लाख रूपए है। आरोपी से नेटवर्क को लेकर पूछताछ की जा रही है।
दुष्कर्म के दो मामलों में दो आरोपी गिरफ्तार
मालपुरा गेट और एयरपोर्ट थाना पुलिस ने दुष्कर्म के दो मामलों में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि आरोपित शाकुल नवी उर्फ़ शाहरुख़ (26) निवासी गांव कैमरी जिला रामपुर यूपी और हरीश चंद्र चाहर (53) निवासी मधु नगर आगरा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से दोनों आरोपियों को जेल भेज दिया गया है।
फर्जी डिग्री के मामले में आरोपी गिरफ्तार
गांधीनगर थाना पुलिस ने फर्जी डिग्री के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया है। जांच-अधिकारी एएसआई धर्म सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपित राजकुमार डूकिया (33) गांव सुवादिया थाना रोल जिला नागौर का रहने वाला है, जिसने शिलांग की विलियम डेरी यूनिवर्सिटी से बीटेक की फर्जी डिग्री प्राप्त की और इस डिग्री के सहारे राजस्थान राज्य प्रदुषण निगम में नौकरी के लिए आवेदन किया। आरोपी को दस्तावेज सत्यापन के दौरान संदेह के आधार पर पकड़ा गया है।