जयपुर। राजधानी जयपुर के एयरपोर्ट थाना थाना इलाके से महाकुंभ जाने के लिए निकले युवक के लापता होने का मामला सामने आया है। लापता युवक परिजनों को बोलकर निकला था कि तीन दिन में घर वापस आ जाएगा। सम्पर्क करने पर मोबाइल नंबर स्विच ऑफ मिला। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर लापता युवक की तलाश शुरू कर दी है।
थानाधिकारी संदीप बसेरा ने बताया कि सिद्धार्थ नगर-ए एयरपोर्ट निवासी रामफूल मीना ने गुमशुदगी दर्ज करवाई है। उनका 21 साल का बेटा आशीष मीणा है। 30 जनवरी को महाकुंभ जाने की कहकर निकला था। महाकुंभ जाने के दौरान दो-तीन दिन में वापस घर आने की परिजनों को बोलकर गया था।
घर से निकले के दो दिन बाद से ही उसका मोबाइल बंद हो गया। सम्पर्क करने के काफी प्रयास के बाद भी मोबाइल स्विच ऑफ मिला। परिजनों के अपने स्तर पर काफी तलाश की, लेकिन बेटे का कोई पता नहीं चला। एयरपोर्ट थाने में सोमवार रात लापता बेटे आशीष मीणा की गुमशुदगी दर्ज करवाई है। पुलिस लापता युवक की मोबाइल डिटेल व लोकेशन निकलवाने के साथ तलाश में जुटी है।