जयपुर। एयरपोर्ट नगर थाना में नौकरी दिलवाने का झांसा देकर एक युवती से दुष्कर्म का मामला सामने आया है। पीडिता आरोप है कि नौकरी दिलाने के बहाने मिलने के लिए आरोपित ने उसे होटल में बुलाया गया। जहां आरोपित ने नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया। विरोध पर उसके साथ मारपीट की। इस संबंध में पीडिता ने थाने में आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।
पुलिस ने बताया कि दौसा निवासी अठारह वर्षीय युवती ने मामला दर्ज करवाया है कि कुछ समय पहले उसकी बातचीत योगेश सोनी नाम के युवक से हुई थी। आरोपित ने बातचीत के दौरान उसे जयपुर में अच्छी जान-पहचान होना बताया। अच्छी सैलरी पर नौकरी लगवाने का झांसा दिया। इसके बाद 21 सितम्बर को आरोपित ने नौकरी दिलवाने का झांसा देकर मिलने जगतपुरा बुलाया।
मिलने आने पर जगतपुरा स्थित एक होटल में ले गया। नौकरी लगाने की बातचीत के दौरान उसे कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिला दिया। बेहोशी की हालत में आरोपित ने उसके साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध करने पर आरोपित ने उसके साथ मारपीट की। इसके बाद पीडिता थाने पहुंची और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।