जयपुर। मानसरोवर थाना इलाके में एक बदमाश ने युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया। घायल युवक का अस्पताल में उपचार जारी है। पुलिस ने पीड़ित के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
पुलिस के अनुसार अशोक वाटिका सांगानेर निवासी ललित आर्य ने मामला दर्ज करवाया कि वह किसी काम से मानसरोवर आया था। यहां पर अंकुश मीणा ने उस पर चाकू से हमला कर दिया। चाकू से उसके पेट पर दो बार वार किया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। हमला करने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर आस-पास लोग जमा हो गए और उसे अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर मौके पर पहुंचकर पुलिस ने साक्ष्य लेकर जांच शुरू कर दी है।