जयपुर। जवाहर नगर थाना इलाके में ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर युवक से ढाई लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार जवाहर नगर निवासी ललित ने मामला दर्ज करवाया कि उसके वाट्सअप पर एक मैसेज आया। इसमें ऑनलाइन पार्ट टाइम जॉब पर मोटी रकम कमाने का लालच दिया गया। इस पर उसने मैसेज में दिए गए नम्बरों पर सम्पर्क किया। आरोपियों ने उससे टेलीग्राम पर काम करने को कहा और उससे कई एप डाउनलोड़ करवा कर टारगेट पूरा करने की बात कहीं। टारगेट पूरा करने पर उसे मोटा मुनाफा मिलने की बात कहीं।
शुरूआत 28 रुपए से हुई। इसके बाद 50,75, 150 रुपए कर लगातार यह राशि बढ़ती चली गई। इस पर उससे कई बार में करीब ढाई लाख रुपए से ज्यादा की राशि डलवा लिए। लेकिन पीडित को मुनाफे की राशि नहीं दी गई। ठगी का अहसास होने पर पीडित ने पुलिस की शरण ली। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। कुछ इसी प्रकार से चित्रकूट थाना इलाके में हर्षित अरोड़ से भी बदमाशों ने ठगी की है। बदमाशों ने हर्षित अरोड़ा से करीब ड़ेढ लाख रुपए से ज्यादा की राशि ठगी है।