जयपुर। खोह नागोरियान थाना इलाके में सोलर कंपनी की एजेंसी दिलाने के नाम पर एक युवक से 20 लाख रुपए ठगने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार कुंदनपुरा निवासी पुष्पेंद्र कुमार ने मामला दर्ज करवाया कि रोहिताश चौधरी ने उसे नूतन सूर्या सोलर पावर कम्पनी की एजेंसी दिलाने का झांसा दिया और उससे कई बार में 20 लाख रुपए ले लिए।
रुपए लेने के बाद भी आरोपी ने उसे एजेंसी नहीं दिलवाई। आरोपी अब रुपए मांगने पर जान से मारने की धमकी दे रहा है। इससे परेशान होकर पीडित थाने पहुंचा और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
युवती से साइबर ठगों ने ठगे 5.78 लाख
विद्याधर नगर थाना इलाके में साइबर ठगों ने झांसे में लेकर एक युवती से 5.78 लाख रुपए ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार विद्याधर नगर निवासी दयाशंकर गुप्ता ने मामला दर्ज करवाया कि उसकी बेटी के मोबाइल पर घर बैठे रुपए कमाने का एक लिंक सोशल मीडिया पर आया। झांसे में आकर उसकी बेटी ने लिंक पर क्लिक किया और आरोपियों के बताए अनुसार टारगेट को पूरा करना शुरू कर दिया।
इस प्रकार कई बार में आरोपियों ने उसकी बेटी से ऑनलाइन 5.78 लाख रुपए डलवा लिए। ठगी का पता चलने पर पीड़िता ने परिजनों को आपबीती बताई। इस पर परिजन उसे लेकर थाने पहुंचे और मामला दर्ज करवाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।